BENEFITS OF JOINING
MANAV VIKASH FOUNDATION AGRA
अब हमारी संस्था -मानव विकास फाउंडेशन एक पंजीकृत संस्था है जिसकी पंजीकरण संख्या- AGR/10117/2022-2023 है I संस्था के उद्देश्यों व सदस्यता नियमों को पढ़ें और पूर्ण जानकारी के लिए मोबाइल /व्हात्सप्प 8433034865 पर भी संपर्क कर सकते हैं ,सहमत होने पर आप नियमानुसार सदस्यता राशि अथवा दान देकर सक्रीय सदस्य बने और संस्था के उद्देश्यों को साकार करें और संस्था के उद्देश्यों का लाभ उठायें हमारी संस्था के उद्देश्यों में निहित निम्न कार्यों के साथ -साथ अन्य कार्य भी होंगे I
मानव जीवन की हर समस्या का समाधान खोजकर उसका निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है I
आप इस पेज के ऊपर बनी तीन लाइनों को क्लिक करें और मेम्बरशिप फार्म पर क्लिक कर मेम्बरशिप फार्म भरें और सदस्य बने I
अभी वेबसाइट पर कार्य चल रहा है इसलिए वेबसाइट व्यवस्थित सिस्टम में नहीं है I
सभी धर्मों का सम्मान किया जाएगा सभी धर्मों के धर्मावलम्बियों की सभी जाति,धर्म के जनमानस को बिना लिंग भेद के अधिक से अधिक सदस्य बनाने का अभियान चलाया जाएगा I
मानव जीवन की गंभीर समस्याओं की जानकारी अपने सक्रीय सदस्यों से प्राप्त करना /कराना और उनका समाधान निकालना I
विवाह योग्य युवक /युवतियों के वायोडाटा एकत्र कर उन्हें सदस्यों के अवलोकनार्थ वेबसाइट पर अपलोड करना I
विवाह योग्य युवक /युवतियों का परिचय सम्मेलन बुलाना I
निर्धन परिवार की विवाह योग्य कन्याओं को विवाह हेतु सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करना I
समाज के आपसी विवादों का निस्तारण सेवानिवृत जजों की सलाह दिलाकर उनके आपसी समझोते कराकर निपटाना I
समाज के खासकर सदस्यों के न्यायालयों में चल रहे मुकदमों को सेवानिवृत जजों की सलाह दिलाकर आपसी समझोते के आधार पर निर्णीत करना I
किसी भी तरह की विधिक सलाह योग्य अधिवक्ताओं से सदस्यों को दिलाना I
वेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार के अवसर तलासना I
प्रतियोगिता कराकर मेधावी बच्चों को शिक्षा हेतु मदद देना I
योग्य चिकित्सिकों से निःशुल्क चिकित्सा उपचार सलाह देना I
कर्मचारियों की सभी प्रकार की समस्यों के निस्तारण हेतु सलाह देना प्रत्यावेदन तैयार करना /कराना I
योग्य चिकित्सकों को संस्था का सदस्य बनाकर जनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दिलाना I