का 14.10.2025 को विजयादशमी महोत्सव में होगा सम्मान। हाईस्कूल व इससे ऊपर की कक्षाओं में 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लाने वाले एवं किसी भी प्रकार का प्रदेशस्तर, जिला स्तर अथवा विश्वविद्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की प्रतिभावान छात्र/छात्राएं 12.10.2025 तक संस्था की वेबसाइट
manavvikashfoundation.in पर ऑनलाइन अथवा WhatsApp-8433034865, 9627363781, E-mail- manavvikashfoundation515@gmail.com
या ऑफलाइन-
आर. एल. गौतम, गाँव-नगला भाऊ, पोस्ट-तलेसरा, जिला-अलीगढ़ (उ. प्र.) पते पर भी आवेदन कर सकते हैं।